RSS का प्रार्थना | RSS Prarthana PDF Download.

इस पोस्ट के माध्यम से RSS Prayer को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है | RSS का प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे है , नागपुर में RSS का मुख्यालय है |

RSS Prayer in Hindi PDF

नमस्कार दोस्तों , आप जिस RSS प्रार्थना pdf की जरूरत के लिए आये है , यहाँ पर ये सब जरूरते इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध हो जायेंगी |

इस पोस्ट के माध्यम से आप RSS Prarthana PDF को Download कर सकते हैं | आप को पोस्ट में टेक्स्ट के माध्यम से भी बताया गया है |

RSS का प्रार्थना | RSS Prarthana PDF Download

RSS Prarthana PDF Download details

Name of PDFRSS Prarthana PDF
Size1.02 MB
LanguageHindi
Page1
LinkDownload PDF

RSS का प्रार्थना क्या है ?

RSS का प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे है , नागपुर में RSS का मुख्यालय है | इसे प्रतिदिन rss की शाखा में रोजाना गया जाता है |

यह गाना राष्ट्र भक्ति और उर्जा के संचार के लिए गया जाता है | RSS की स्थापना १९२५ में नागपुर में की गयी थी |

RSS Prarthana Lyrics in Hindi

संघ प्रार्थना

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम् ।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे
पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते ।।१

प्रभो शक्तिमन् हिन्दुराष्ट्राङ्गभूता
इमे सादरं त्वां नमामो वयम्
त्वदीयाय कार्याय बध्दा कटीयं
शुभामाशिषं देहि तत्पूर्तये ।
अजय्यां च विश्वस्य देहीश शक्तिं
सुशीलं जगद्येन नम्रं भवेत्
श्रुतं चैव यत्कण्टकाकीर्ण मार्गं
स्वयं स्वीकृतं नः सुगं कारयेत् ।।२।।

समुत्कर्षनिःश्रेयस्यैकमुग्रं
परं साधनं नाम वीरव्रतम्
तदन्तः स्फुरत्वक्षया ध्येयनिष्ठा
हृदन्तः प्रजागर्तु तीव्रानिशम् ।
विजेत्री च नः संहता कार्यशक्तिर्
विधायास्य धर्मस्य संरक्षणम् ।
परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं
समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम् ।।३।।
भारत माता की जय ।।

FAQs

Q1. आर एस एस की प्रार्थना क्या है?

RSS की प्रर्थना संस्कृत में लिखा गया है | नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे rss शाखा की प्रार्थना है |

Q2. संघ की प्रार्थना में कितनी पंक्तियां हैं?

संघ की प्रार्थना में कुल १३ पंक्तियां हैं |

Q3. संघ की प्रार्थना कब और किसने लिखी?

 नागपुर के नरहरि नारायण भिड़े ने शाखा की प्रार्थना १९४० में लिखी थी |

Q4. संघ का प्रमुख कौन होता है?

संघ में संगठनात्मक रूप से सरसंचालक ही प्रमुख होता है |

Q5. नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे का मतलब क्या है?

हे प्यार करने वाली मातृभूमि! मैं तुझे सदा नमस्कार करता हूँ। तूने मेरा सुख से पालन-पोषण किया है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे हिंदी में लिरिक्स के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इसको pdf के माध्यम से हमने इसे कैसे डाउनलोड करना है , यह भी जानकारी प्राप्त की है |

RSS की शाखा शुरू होने से पहले यह गीत गया जाता है | प्रार्थना PDF Download करने की लिए उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

यह भी पढ़े :

हिन्दी व्याकरण किताब Ncert PDF, Hindi Grammar Book PDF.

भारतीय दण्ड संहिता | IPC All Section in Hindi PDF.

Avart Sarni PDF Download | आधुनिक आवर्त सारणी PDF.

Leave a Comment